महिला काव्य मंच द्वारा उत्कृष्ट साहित्यिक काव्य गोष्ठी का कार्यक्रम
प्रेरणा बुड़ाकोटी/ नई दिल्ली
महिला काव्य मंच (रजि.) गुरुग्राम इकाई ने महिला काव्य मंच के संस्थापक नरेश नाज़ के सान्निध्य में और हरियाणा प्रान्त की अध्यक्षा इन्दु राज निगम के मार्गदर्शन में गुरुग्राम की सचिव रश्मि ममगाईं के संयोजन और अध्यक्षता में दिसम्बर माह की शानदार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव शारदा मित्तल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। गोष्ठी का शानदार संचालन मकाम हरियाणा की अध्यक्षा इन्दु राज निगम ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में किया और माहौल खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपाध्यक्षा सुशीला यादव ने ख़ूबसूरत सरस्वती वंदना द्वारा किया। कार्यक्रम में उपस्थिति रही वनकाम की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा अग्रवाल, वनकाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र निगम “राज”, इंदु राज निगम अध्यक्ष हरियाणा मकाम, सुशीला यादव उपाध्यक्षा मकाम गुरुग्राम, रश्मि ममगाईं सचिव मकाम गुरुग्राम, प्रहरी मंच की अध्यक्षा लोकेश चौधरी, शकुंतला मित्तल , नरेंद्र शर्मा ख़ामोश, प्रीति मिश्रा, डॉ परवीन शर्मा, रेनू मिश्रा , कुसुम यादव कुसुमित, मंजू तंवर, पराग शर्मा, राजेंद्र श्योराण, कृष्णा आर्या, ने अपनी रचनाओं से गोष्ठी की शोभा बढ़ाई। सभी उपस्थित साहित्यकारों ने अपनी मनमोहक रचनाओं से गोष्ठी में चार चांद लगा दिए और गोष्ठी को यादगार बना दिया।
इस गोष्ठी की सबसे शानदार यादगार बात यह रही कि इसे संस्था के संस्थापक नरेश नाज़ का साथ और आशीर्वाद मिला और वे स्वयं पूरे समय उपस्थित रहे और अपनी रचनाओं और गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया तथा सभी प्रतिभागियों की रचनाओं की खुलेदिल से प्रशंसा की और मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम अध्यक्षा रश्मि ममगाईं के अनुसार हिंदी साहित्य और हिंदी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए इस तरह की साहित्यक गोष्ठियों का बहुत महत्व है इससे न केवल साहित्यक सुधियों को नव चेतना मिलती है, नई पीढ़ी को भी साहित्य की जानकारी मिलती है और हिंदी भाषा तथा साहित्य के प्रति उनका लगाव बढ़ता है। कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक नरेश नाज़ ने सभी को कार्यक्रम की शुभकामनायें एवं बधाई दी और कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में इस प्रकार के और कार्यक्रम किये जाने का प्रस्ताव दिया।