FeaturedJamshedpurJharkhand

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पुलिस प्रशासन और जनता के बीच पारस्परिक संबंध स्थापित करने का सराहनीय कार्य : अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू


जमशेदपुर। झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार झारखंड में पुलिस प्रशासन और जनता के बीच पारस पारीक संबंध स्थापित करने का सराहनीय कार्य बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम संपन्न हुआ।हम सभी प्रशासनिक अधिकारियों को आईजी, एसएसपी, सिटी एसपी,ग्रामीण एसपी और उपस्थित सभी थाना के थाना प्रभारियो का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं कि आप लोगों की उचित और सुव्यवस्था के कारण आज यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जनता निडर होकर अपनी समस्या प्रशासन के आला अधिकारियों के सामने रख पाए और उनका समाधान अधिकारियों ने अपने सूझबूझ से करने का प्रयत्न किया। हम सभी सोनारी निवासी खुद को और खुद के गली मोहल्ले को सुरक्षित महसूस करते हैं। इसका एकमात्र जरिया है सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद। हम सभी सरकार के कृतज्ञ है कि कुमार सरयू आनंद को सोनारी थाना का पदभार दिया गया।हम सभी को लगता है कि जन शिकायत समाधान में सोनारी क्षेत्र की समस्याएं ना के बराबर आया होगा, क्योंकि हमारे थाना प्रभारी अपनी सूझबूझ,कर्तव्य निष्ठा और निष्पक्ष होकर कार्य करने में काफी कुशल है। साथ ही उनके मार्गदर्शन में कार्यरत सोनारी थाना के सभी प्रशासनिक अधिकारी लोग भी अपने कार्य में हमेशा चुस्त दुरुस्त रहते है।कुछ समस्या पूरे जमशेदपुर में फैली हुई है और वह है 1- रास्तों का अतिक्रमण,2- नशाखोरी, 3- बच्चों का रफ ड्राइविंग,4- कुछ क्षेत्रों में दबंगों का प्रकोप। शहर के सभी आला अधिकारियों से निवेदन है कि इन सभी पर संज्ञा ले और जमशेदपुर शहर को स्वच्छ, सुरक्षित,अपराध मुक्त और एक्सीडेंट मुक्त बनाने का प्रयत्न करे।

Related Articles

Back to top button