FeaturedJamshedpurJharkhand

विश्‍व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक के मुद्दों पर परिचर्चा

मंत्री हफीजुल हसन, डॉ इरफ़ान अंसारी, सुदिव्य कुमार, शिल्पा नेहा तिर्की सहित राज्य सभा सांसद होंगे शामिल

रांची: विश्‍व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग एवं झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के तत्वावधान में 18 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के संयोजक अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने बताया कि यह कार्यक्रम बुधवार 18 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से कडरू स्थित हज हाउस में बड़ी तैयारियों के साथ होने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास एवं भवन निर्माण मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं उपभोक्ता मामले तथा आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, राज्यसभा सदस्य एवं झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सरफराज अहमद, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी और कई अन्य गणमान्य अतिथि आ रहे हैं। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान ने लोगों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने और सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button