किसानों की अनदेखी और पूंजीपतियों की गुलामी यही है केंद्र सरकार का एजेंडा : भगवान सिंह
जमशेदपुर। पंजाब-हरियाणा बॉर्डर शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भगवान सिंह ने कहा है कि यह पूंजीपतियों की सरकार है जिसमे किसानो की अनदेखी और उनकी जायज मांगों ठुकराना ही इनकी मंशा और एजेंडा है।
गुरुवार को सीजीपीसी के अध्यक्ष और किसानों के हितैषी भगवान सिंह ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इससे पूर्व भी केंद्र की यह मोदी सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर चुकी है इसलिए सरकार के आश्वासन पर अब किसानों को जरा भी विश्वास नहीं है। भगवान सिंह ने कहा किसानो को मजबूर किया जा रहा है कि वे अपनी जायज मांगों और हक के लिए दिल्ली कूच करें।
शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं और एक बार फिर से यहां पर हलचल है। इसी बॉर्डर को पार कर किसान दिल्ली कूच करना चाहते हैं।
भगवान सिंह ने कहा कि केंद्र के मंत्री आए दिन उल्टे सीधे बयान देते रहते हैं। यही वजह है कि मोदी सरकार ने लोगों में अपना विश्वास खो दिया है। किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं। हर हाल में अपनी मांगों को केंद्र से मनवा कर ही रहेंगे।