हिन्दी के लोकप्रिय साहित्यकार यशपाल, रघुवीर सहाय, इलाचंद्र जोशी, बालकृष्ण शर्मा नवीब की जयंती सह काव्य कलश सम्पन्न’
जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक “काव्य कलश ” सह हिन्दी के चार लोकप्रिय साहित्यकारों यशपाल, रघुवीर सहाय , इलाचंद्र जोशी एवं बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’की जयंती समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक पाठक ‘स्नेही’ ने की ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया ।
तदनुपरान्त हिन्दी के उपरोक्त चारो साहित्यकारो की जयंती के अवसर पर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए क्रमश: सुरेश चन्द्र झा, नीलिमा पाण्डेय, शकुन्तला शर्मा एवं अजय प्रजापति ने उनका साहित्यिक परिचय प्रस्तुत किया ।
तत्पश्चात कार्यक्रम के दुसरे सत्र ‘काव्य कलश’ के मौके पर शहर के कुल ३६ कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया ।
काव्य पाठ करने वालों में अशोक कुमार गौड़, पुनम शर्मा स्नेहिल, जोबा मुर्मू , कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, लक्ष्मी सिंह ‘रुबी’, वीणा कुमारी ‘नंदिनी’ , सुस्मिता मिश्रा, सुरेश चन्द्र झा, बलविन्दर सिंह, नीलिमा पाण्डेय, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ , राजेश चरण, भंजदेव देवेन्द्र कुमार ‘व्यथित’, नीलम पेडिवाल, पुनम सिंह, शिप्रा सैनी मौर्या, सुदीप्ता जेठी राउत, नीता सागर चौधरी, विजय नारायण सिंह ‘बेरुका’, शकुन्तला शर्मा, राजीव कुमार सिंह , उमा पाण्डेय, सोनी सुगंधा, हरभजन सिंह रहबर, सुशील ठाकुर साहिल, क्षमाश्री दूबे, शशि ओझा ‘शशि’ , विद्या शंकर विद्यार्थी, कामेश्वर प्रसाद चौरसिया , दिलीप कुमार पाठक, संतोष कुमार चौबे, कुमार राजेन्द्र गोस्वामी तथा अशोक पाठक स्नेही प्रमुख रहे । जबकि साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा , झारखंड प्रदीप के सम्पादक सिद्धनाथ सिंह, प्रसन्न वदन मेहता की उपस्थिति सराहनीय रही । कार्यक्रम के अंत में डाॅ० यमुना तिवारी ‘व्यथित’ के आभार प्रदर्शन के बाद सामुहिक राष्ट्रगान हुआ।