ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

चाईबासा सदर अस्पताल में मनाया गया विश्व एड्स दिवस


चाईबासा।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के एमटीसी भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों के बाहर रंगोली बना कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ, सुशांतो कुमार मांझी ने कहा की किसी भी बीमारी से बचने के लिए जागरुक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब लगे की एड्स जैसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं तो सबसे पहले चिकित्सकों के पास जाए और सही से उपचार कराए। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में उक्त बीमारी में कमी आई है।लोग जैसे जैसे जागरूक होते जाएंगे बीमारी भी कम होता जाएगा । इस मौके पर डा,शिव चरण हासदा ,डा,भारती मिंज,डा,मीना कालूंडिया ने भी एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।इस अवसर पर किन्नरों की एक टोली भी कार्यक्रम में भाग लिया और एड्स जैसी बीमारी के बारे में जाना।इस अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button