FeaturedJamshedpurJharkhand
सोनी साहनी’ की आवाज़ मे ‘तोमर’ का लोकगीत रिकॉर्ड हुआ
जमशेदपुर ।‘तोमर सत्येन्द्र सिंह’ द्वारा लिखा हुआ लोकगीत ‘सोनी साहनी’ की आवाज़ मे टीम फिल्म्स के दिल्ली स्थित स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया जिसका संगीत निर्देशन विकास कुमार का है।
‘तोमर सत्येन्द्र सिंह’ ने इस गीत मे प्रचलित लीक से हट कर लिखने की कोशिश की है और भोजपुरी संगीत को एक नयी सरसता प्रदान की है।
उक्त लोकगीत का निर्माण ‘सुनील सिंह’ के संयोजन मे हुआ है जो शीघ्र ही ‘टीम फिल्म्स’ के चैनल पर रिलीज़ होगा। इस गीत के वीडियो का भी निर्माण किया जाएगा।
ऐसी आशा की जाती है कि तोमर सत्येन्द्र द्वारा इस प्रकार के अनोखे गीतों का लेखन भोजपुरी संगीत को एक नई दिशा प्रदान करेगा।