FeaturedJamshedpur

छोटे से प्रार्थना करने वाले रूम को भाजपा वालों ने मुद्दा बनाकर हंगामे का विषय बना दिया;इरफान अंसारी

जमशेदपुर;झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन इरफान अंसारी ने जमशेदपुर सर्किट हाउस मेंआज प्रेस वार्ता कर अपनी सरकार का पक्ष रखते हुए कई विषयों पर अहम बातें कहीं, इरफान अंसारी ने विधानसभा में नमाजियों के लिए नमाज पढ़ने के लिए रूम दिए जाने को लेकर कहा कि एक छोटे से प्रार्थना करने वाले रूम को भाजपा वालों ने मुद्दा बनाकर हंगामे का विषय बना दिया। अगर भाजपा वालों को भी प्रार्थना के लिए रूम चाहिए तो यह कोई बड़ी बात नहीं थी हेमंत सोरेन से कहकर हम लोग इस विषय पर बात कर रूम दे देते। लेकिन भाजपा के पास हेमंत सरकार के काम को देखते हुए कोई विषय ही नहीं बचा है। मुद्दा बनाने के लिए। ऐसे में सवाल करने के लिए जाने पर कोरोना के तीसरी लहर के विषय में सवाल किए जाने पर इरफान अंसारी ने कहा कि तीसरी लहर को लेकर हमारे सरकार की पूरी तैयारी है। झारखंड में लगभग लोगों को पहली और दूसरी वैक्सीनेशन हो चुकी है। वैक्सीनेशन का काम झारखंड में जोरों पर है, हमारी सरकार वैक्सीनेशन पर पूरा ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। एक सवाल के जवाब में इरफान अंसारी ने भाजपा पर आरोप मढते हुए, कहा की भाजपा की सरकार अंग्रेजों से भी खतरनाक सरकार है। हेमंत सरकार की औद्योगिक कंपनियों पर ध्यान न देने और केवल कंपनी के सवाल पर इरफान अंसारी ने कहा कि यह विषय मेरी संज्ञान में अभी आया है । इस पूरे विषय को जानकर नए हेमंत सोरेन से बात करूंगा। झारखंड के औद्योगिक विकास के सवाल पर विधायक लगभग कन्नी काटते रहे। इरफान अंसारी के ऑडियो वायरल के सवाल पर उन्होंने भाजपा पर दोषारोपण करते हुए कहा कि मेरे ऑडियो को गलत रूप से पेश कर रही है भाजपा ।

Related Articles

Back to top button