FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड के किसान की बेटी का नेभी में चयन


आसिफ अंसारी
बोकारो जिला बेरमो अनुमंडल बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार प्रखंड चांपी पंचायत में एक बेटी ने अपने माता पिता के साथ साथ क्षेत्र नाम रोशन किया। उसके पिता जय मंगल महतो पेशे से किशन है। उसकी बेटी खुशी कुमारी नेभी में चयन हुई है । फिजिकल एक्जाम के लिए विशाखा पटनम में हुई थी , और मेडिकल भी वहीं पास हुआ। अभी ट्रेनिंग के लिए चिल्का झील उड़ीसा में रखा गया है, और उसे ट्रेनिंग होने के बाद डिपार्टमेंट के बेसिस पर जगह का चयन किया जाएगा। उसके परिवार में एक भाई एक बहन के अलावा माता-पिता और उसके दादा-दादी अभी जिंदा है। भाई का नाम अंकित कुमार,माता नीतू देवी है। यह अपनी पढ़ाई की शुरुआत शिशु मंदिर चांपी से की , उसके बाद चांपी उच्च विद्यालय में अपनी शिक्षा ग्रहण की उसके बाद तेनुघाट इंटर कॉलेज से आईएसी की पढ़ाई हासिल की। इसके फिजिकल के लिए प्रेरित गांव के ही रिश्ता में चाचा विनय कुमार व विनायक कुमार ने रोज उन्हें दौड़ाया करता था उसी का नतीजा हे कि खुशी कुमारी ने फिजिकल टेस्ट में पास की। इसके लिए गांव के जिला परिषद सदस्य माला कुमारी,मुखिया रीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मुर्मू,युवा नेता विजय महतो,नारायण प्रजापति आदि गांव के लोगों ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button