तुलसी भवन में सहित्योदय जमशेदपुर की संगोष्ठी आयोजित
जमशेदपुर । तुलसी भवन प्रयाग कक्ष में 3 से 5 दिसंबर तक हरिद्वार में होने वाले ‘शिवायन महाग्रंथ’ के विमोचन को लेकर साहित्योदय जमशेदपुर परिवार की एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
साहित्योदय जमशेदपुर से शिवायन महाग्रंथ में 11साहित्यकार शामिल हैं। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि -डाॅ प्रसेनजीत तिवारी तुलसी भवन के मानद सचिव, विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश ओझा, डॉ आशा गुप्ता की उपस्थिति रही।
अध्यक्षता प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’ ने,
संचालन डॉ रजनी रंजन ने गणेश वंदना आरती श्रीवास्तव ‘विपुला ‘, सरस्वती वंदना रीना सिन्हा, स्वागत भाषण पद्मा प्रसाद विन्देश्वरी, धन्यवाद ज्ञापन वीणा ‘नंदिनी’ के द्वारा सम्पन्न हुआ।
शिवायन का विमोचन कार्यक्रम 3-5 दिसंबर हरिद्वार में होगा।
‘अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय’ के बैनर तीन दिवसीय शिवायन अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के सैकड़ों साहित्यकार और कलाकार शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन योगगुरु बाबा रामदेव जी करेंगें, मुख्य अतिथि शाकंभरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र और आचार्य देवेन्द्र कुमार देव करेंगे। इसके अलावा कई गणमान्य अतिथियों की आने की संभावना है। कार्यक्रम में शिवायन महाकाव्य, सत्य साधना, गंगा, महक माटी की, लफ्ज मुसाफिर, अंगूठे की मौत,कथामाल्य,मन के अंगना में, दोहा दर्पण समेत कई पुस्तकों का विमोचन होगा। साहित्योदय जमशेदपुर की अध्यक्ष पद्मा प्रसाद ‘विन्देश्वरी ‘ की कहानी संग्रह ‘ कथामाल्य’ का विमोचन भी होगा।
काव्याभिषेक में प्रख्यात कवि अजय अंजाम, बेबाक जौनपुरी, वीणा शर्मा सागर, सुनील साहिल समेत सैकड़ों लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार काव्य पाठ करेंगे।
मुख्य आयोजक साहित्योदय के संस्थापक, अध्यक्ष पंकज प्रियम ने अपने संदेश में बताया कि राष्ट्र चेतना, भारतीय सभ्यता, साहित्य संस्कृति और संस्कारों के पुनरुत्थान हेतु साहित्योदय अपनी स्थापना काल से ही कृतसंकल्प है।सनातन धर्म रक्षार्थ प्राचीन वेद ग्रन्थों को सरल सहज रूप में जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बाबा वैद्यनाथ धाम में काव्यभिषेक, अयोध्या में जन रामायण, वृंदावन में कृष्णायण के पश्चात् अब हरिद्वार में शिवायन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शिवायन
दो खण्डों में प्रकाशित हो रही है। आयोजन को सफल बनाने हेतु भारत के अनेक क्षेत्रों से तथा साहित्योदय जमशेदपुर की अध्यक्ष – पद्मा प्रसाद ‘विन्देश्वरी ‘ उपाध्यक्ष -चिकित्सक आशा गुप्ता एवं आरती श्री वास्तव ‘विपुला ‘ महासचिव – अनीता निधि, सचिव – वीणा ‘नंदिनी ‘सहित साहित्योदय जमशेदपुर परिवार की डॉ सतीश गुप्ता, रीना गुप्ता, किरण कुमारी वर्तनी एवं नीलम पेड़ीवाल का इस काव्य महाकुंभ में सराहनीय योगदान रहा।