विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन के बाद बोले चंपाई सोरेन, जनादेश का होगा सम्मान
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष सातवीं जीत पर सरायकेला की जनता का जताया आभार
सरायकेला। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद बीजेपी के प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन थोड़े मायूस नजर आए, हालांकि उन्होंने जनादेश का सम्मान करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता गुमराह हुई है। कहीं न कहीं हम उन्हें समझाने में नाकाम रहे, मगर यह दौर चिंतन और मंथन का है। हम इसपर समीक्षा करेंगे और अगले 5 साल तक पूरी मजबूती के साथ जनता के मुद्दों पर जमीन से जुड़कर संघर्ष करेंगे। वहीं बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर उन्होंने संघर्ष जारी रखने की बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री ने सरायकेला विधानसभा सीट से सातवीं जीत को जनता का जीत बताया और कहा जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसका वह सम्मान करते हैं। जनवरी महीने से संथाल परगना से एक बार फिर से आंदोलन की शुरुआत होगी। तब तक शांत नहीं रहूंगा जब तक संथाल परगना को घुसपैठ से मुक्त नहीं कर दूंगा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सभी से उन्होंने बारी- बारी से मुलाकात की और उनका अभिनंदन स्वीकार किया। वहीं भाजपा संगठन के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकर मंत्रणा की जाएगी।