मानगो जाम के लिए प्रशासन जिम्मेवार : मनोज मिश्रा
पूरे शहर में ट्रैफिक पुलिस सिर्फ हेलमेट चेकिंग में ही व्यस्त रहती है
जमशेदपुर। शहर मे आये दिन लगने वाले ट्रैफ़िक जाम को लेकर जिला प्रशासन कतई गंभीर नहीं है | विशेष कर मानगो की जनता हर दिन लगने वाले भीषण जाम की समस्या को लेकर लंबे अरसे से खासे परेशान है | इस दिशा मे जिला प्रशासन एवं ट्रैफ़िक पुलिस मौन है, उनके पास सिवाय फ्लाइओवर बनने के दूसरा कोई समाधान नहीं सूझ रहा है | उक्त बातें समाजिक कार्यकर्त्ता मनोज मिश्रा ने मानगो के अविनाश नगर मे आयोजित मानगो के जाम से निजात विषय पर आयोजित स्थानीय लोगो की एक बैठक मे कहीं | उन्होंने कहा कि फ्लाइओवर बनने के वाद भी यदि प्रशासन ने ट्रैफ़िक व्यवस्था मे सुधार नहीं किया और यही ढुलमूल रवैया अपनाये रखी तो समस्या ज्यो की त्यों बनी रहेगी | उन्होंने कहा की जमशेदपुर की पुलिस सिर्फ हेलमेट चेकिंग करना जानती है, ऑटो एवं अन्य कमर्शियल वाहन के कागजात की जाँच कभी नहीं की जाती है | उन्होंने कहा कि देश के अनेक मेट्रो सिटी मे स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट ( एमटीएम ) के तहत ना सिर्फ जाम से मुक्ति पायी है बल्कि घनी आबादी के बावजूद शहर को सुचारु सुगम ट्रैफ़िक मुहैया कराने मे सफल भी साबित हुए है | उन्होने जमशेदपुर एवं मानगो मे भी मेट्रो सीटी के तर्ज पर “स्मार्ट ट्रैफ़िक मैंनेजमेंट” सिस्टम लागू करने की मांग जिला प्रशासन से की है | मनोज मिश्रा ने कहा है कि इस दिशा मे शीघ्र ही मानगो के लोगो के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा और जाम से मुक्ति की दिशा मे बेहतर समाधान देने की मांग की जाएगी | आज के बैठक मे मनोज मिश्रा के साथ रेणु सिंह,सुबोध कुमार, निभा शुक्ला, शंकर दत्ता, किशोर वर्मा, ऋषि गुप्ता, शुभश्री दत्ता, रीता देवी, चुनचुन मिश्रा, रूबी, शशि शर्मा, कल्पना झा सहित काफ़ी संख्या मे स्थानीय निवासियों ने भाग लिया |