पतंजलि योग परिवार द्वारा टेल्को गणेश मंदिर प्रांगण में नारियल महोत्सव का आयोजन किया गया
जमशेदपुर। पतंजलि योग परिवार द्वारा टेल्को गणेश मंदिर प्रांगण में नारियल महोत्सव का आयोजन किया गया ।महोत्सव की शुरुआत दुर्गा माता को नारियल पानी का अभिषेक कर किया गया। महोत्सव के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मनीष डूडिया ने बताया कि नारियल का पानी प्रकृति प्रदत्त शुद्ध मिनरल वाटर है। यह वात पित्त नाशक है। कच्चे नारियल से उत्कृष्ट दूध बनाया जाता है जो हर उम्र के व्यक्ति के लिए अति लाभदायक होता है। नारियल वृक्ष के अनेक औषधीय गुण होते हैं। इस वृक्ष का हर हिस्सा उपयोगी होता है इसलिए इसे “जीवन का वृक्ष” भी कहा जाता है। नारियल महोत्सव में न केवल नारियल के उपयोग और गुण धर्म के बारे में बताया गया बल्कि उपस्थित सभी साधकों को नारियल के दूध का भी सेवन कराया गया। महोत्सव का संचालन पतंजलि जिला सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान विशेष योग सत्र भी संचालित की गई जिसमें मुख्य योग शिक्षक शिव प्रसाद सिंह और इंद्रपाल वर्मा ने सहयोग किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में के. मुनिराज, अमरनाथ, अजय कुमार वर्मा, सौरभ दुबे, बिहारी लाल, आशुतोष कुमार झा, विसर्जन शर्मा और मीनू देवी एवम् अन्य सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।