परिवारवाद को आखिरी चोट देने का अंतिम मौका, बूथ एजेंटों को धमका रहे विरोधी : शिव शंकर सिंह
पोस्टर फाड़ने और झंडा उतारने की शिकायत पहुंची चुनाव आयोग
जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह ने चुनाव में भारी जनसमर्थन मिलने का दावा किया है। मंगलवार को घर घर जनसंपर्क के दौरान अपने सभी मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव परिवारवाद से बाहर निकलने का आखिरी मौका है, इसलिए बुधवार को वोट करते समय यह जरूर याद रखें कि कैसे मतदाताओं पर परिवारवाद को थोपने का प्रयास किया गया। इसलिए परिवारवाद को आखिरी चोट देने के लिए अपने सभी सगे संबंधियों के साथ भारी संख्या में गैस चूल्हा छाप पर वोट करें। गैस चूल्हा को पड़ा एक एक वोट जमशेदपुर पूर्वी के घर घर में सुख-समृद्धि को लाने में मददगार साबित होगा।
शिव शंकर सिंह ने कहा कि पहली बार और निर्दलीय चुनाव लड़ने के बावजूद उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है। क्योंकि दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों के मुकाबले पूरे चुनाव प्रचार के दौरान आम जनता, सामाजिक संगठनों और विभिन्न दलों के लोगों की ओर से उन्हें भरपूर प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मिला है और उसके दम पर ही उनकी जीत सुनिश्चित है। इससे विपक्षियों में घबराहट चरम पर है जिसके कारण ही उनके झंडा बैनर को उतारने व फाड़ने की घटना हुई और इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की गई है।
शिव शंकर सिंह ने चुनाव को लेकर अपने बूथ एजेंटों को परेशान करने और बूथों के बाहर बैठने नहीं देने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कई मतदान केंद्रों पर विरोधी प्रत्याशियों के एजेंट उनके एजेंटों पर मतदान केंद्र के बाहर नहीं बैठने का दबाव बना रहे हैं, जिससे साफ है कि वह भयभीत हैं। उन्होंने आशंका जताई कि वैसे मतदान केंद्रों पर वोटरों को आने से भी रोका जा सकता है, जहां विरोधी उम्मीदवार को कम वोट मिलने की संभावना है।