तिलक कु वर्मा
पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोइलकेरा प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल झीलरुवाँ के प्रांगण में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल पदाधिकारी डॉ भारती मिंज तथा जिला परामर्शी श्रीमती मुक्ति स्नेही, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सुरेंद्र कुमार बोबोंगा सहित विद्यालय के शिक्षक, कक्षा 11वीं के बच्चों की उपस्थिति में तंबाकू नियंत्रण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी के द्वारा तंबाकू के दुष्परिणामों से बच्चों को अवगत करवाते हुए इससे होने वाली गंभीर बीमारियों की विस्तृत जानकारी दी गई ताकि बच्चे भविष्य में इससे दूर रहें और स्वस्थ रहें। कार्यक्रम में जिला परामर्शी के द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री जस्टिन अनूप बागे के द्वारा कोटपा अधिनियम-2003 से संबंधित जानकारी तथा नियम उल्लंघन करने पर लगाए जाने वाले जुर्माने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें कक्षा 11 वीं की शर्मिला कोड़ा को प्रथम, शिवा रजक को द्वितीय एवं प्रेम सिंह हाईबुरु को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।