FeaturedJamshedpurJharkhand

यूवाओ का रुझान आजसू के तरफ , प्रदेश में एनडीए की सरकार तय : सहीस

जयराम का भूत लोगो के दिमाग से उतर गया है - कन्हैया सिंह


जमशेदपुर। आजसू पार्टी के प्रत्यासी सह एनडीए समर्थित उम्मीदवार रामचंद्र सहीस के द्वारा जोरदार प्रचार प्रसार और उनके पक्ष में जगह जगह चुनावी कार्यालय खोल लोगो से वोट करने की अपील कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह और अनिल मोदी के संयुक्त प्रचार अभियान जोर पकड़ा है ,
इस कड़ी में कई युवाओं ने जे एल के एम छोड़ आजसू पार्टी का दामन थामा है उक्त अवसर पर रामचंद्र सहिस ने बताया कि जे एल के एम अपने मुद्दे से भटक गई है और अब युवाओं का रुझान आजसू के पक्ष में आ गया है और जुगसलाई की जनता इस बार जल ,जंगल, जमीन और माटी ,बेटी ,रोटी की रक्षा करने वाली आजसू पार्टी के साथ खड़ी है और 13 तारीख को आजसू पार्टी के पक्ष में मतदान करने का कार्य करे ।
इस दौरान पूर्व मंत्री रामचंद्र सहीस ने बोड़ाम पटमदा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से प्रचार प्रसार कर अपने पक्ष में लोगो से मतदान करने की अपील कीये ।
वहीं दूसरी तरफ आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने खखड़ी पाडा, बारिगोड़ा चौक,गोबिंदपुर, परसुडीह,और जुगसलाई में प्रचार और बैठक कर लोगो से रामचंद्र सहिस को जिताने की अपील किए ।
प्रचार हेतु वाहन में बंगला , संथाली और भोजपुरी गानों में कई मधुर धुनों पर गानों से क्षेत्र के लोगों का मन मोह लिया है ।
प्रचार प्रसार में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के तरफ से कन्हैया सिंह, संजय मालाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, शैलेंद्र सिन्हा, शैलेश सिंह, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, शंभू श्रवण, मनोज ठाकुर, सचिन प्रसाद, आकाश सिन्हा, परवीन प्रसाद, तनवीर राजू, धीरज यादव, बबीता सिंह, मंजू राज, सांगे हांसदा, के आलवे जिला परिषद कुसुम पूर्ति, भूषण दीक्षित, पवन सिंह, जुगनू वर्मा, कमलेश सिंह, अजय सिंह भोला, हनु जैन, अनिल मोदी, नागेंद्र पांडेय, सुनील शर्मा,अंकित आनंद,पंकज मिश्रा, दीपक पाल,अजय पाल, जितेंद्र राय, त्रिदिव चटराज, सुजीत अंबस्टा, सुजीत सिंह, मेघलाल टुडू, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में जुटे रहे ।

Related Articles

Back to top button