FeaturedJamshedpurJharkhand

आस्था के महापर्व छठ व्रतियों पर विशेष ध्यान दें जिला प्रशासन : सुधीर कुमार पप्पू


जमशेदपुर। लोक आस्था के महापर्व आने वाले छठ पूजा को देखते हुए सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य लोग मिलकर सोनारी दोहमोहनी छठ घाट,डोबो पुल बालू घाट और श्यामा प्रसाद घाट का निरीक्षण किये।सोनारी थाना शांति समिति के सचिव और सदस्यों ने मिलकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से छठ पूजा में छठ व्रतियो के लिए कुछ सुविधा उपलब्ध करवाने का आग्रह प्रस्तुत किया।जैसे की 1:- छठ व्रतियो के लिए अस्थाई शौचालय की व्यवस्था 2:- छठ व्रति महिलाओं के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम 3:- पर्याप्त मात्रा में हैलोजन लाइट की व्यवस्था 4:- पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस की व्यवस्था ताकि महिलाओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो 5:- छठ घाट में आतिशबाजी की पूर्ण रोकथाम किया जाए ताकि किसी भी तरह के अनहोनी से बचा जा सके 6:- मनचले और नशा करके छठ घाट पर आने वालों को रोका जाये और 7:- रास्ते पर गाड़ी की पार्किंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि किसी भी छठ व्रतियो को किसी भी तरह की असुविधा ना हो 8:- छठ पूजा के दौरान टोल ब्रिज को बंद करवा दिया जाए ताकि कोई असुविधा उत्पन्न ना हो 9:- छठ घाट पर गोताखोर एवं एनडीआरएफ का कर्मचारी कि उपस्थित अनिवार्य तौर पर रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से तुरंत निजाद पाया जा सके 10:- छठ घाट पर एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि किसी को कोई असुविधा होने से तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जा सके 11:- छठ घाट में कुछ लोगो के द्वारा जगह चिन्हित करके खरीद बिक्री किया जाता है जिससे आए हुए श्रद्धालुओं के बीच कलह उत्पन्न होने की संभावना रहती है जिसपर तुरंत जिला प्रशासन को उचित कार्रवाई करके छठ घाट को सभी श्रद्धालुओं के लिए खाली करवाये और छठ पर्व काफी हर्ष उल्लास और पूर्ण आस्था के साथ संपन्न हो सके।आज छठ घाट निरीक्षण मे सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के साथ सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी,सर्वेश कुमार,हरि दास,अशोक सिंह और भोलानाथ साहू मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button