जमशेदपुर के पिछड़ी वंचित बस्तियों के बच्चों में सेवा भारती एवं तुलसी भवन द्वारा पटाखा-मिठाई वितरण सम्पन्न
जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन ने सेवा भारती के संस्कार केंद्रों के बच्चों के मध्य दीपावली स्नेहोत्सव मिलन कार्यक्रम मनाया। इस अवसर पर अतिथि स्वरूप न्यासी अरुण तिवारी, अध्यक्ष सुभाषचंद्र मुनका मानद, मानद महासचिव डॉ प्रसेनजित तिवारी, सह सचिव प्रकाश मेहता सहित नगर के साहित्यकार डॉ यमुना तिवारी व्यथित, कैलाश शर्मा गाजीपुरी, ब्रजेंद्रनाथ मिश्र, सूरज सिंह राजपूत उपस्थित रहे। सेवा भारती के अधिकारियों में सचिव संजय मिश्रा टीपू, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, विनोद, राजेश कुमार साहू, दिनेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बागबेड़ा, आदित्यपुर,, गोलपहाड़ी, जुगसलाई इत्यादि के पिछड़ी बस्तियों के 200 से ऊपर बच्चे सम्मिलित हुए। बच्चों जो अतिथियों द्वारा मिठाई पैकेट एवं पटाखा का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुभाषचंद्र मुनका, मुख्य अतिथि अरुण तिवारी, संचालन अधिवक्ता राकेश कुमार ने, धन्यवाद ज्ञापन संजय मिश्रा टीपू ने किया। बच्चों के मध्य डॉ यमुना तिवारी, कैलाश शर्मा गाजीपुरी, ब्रजेंद्रनाथ मिश्र, सूरज सिंह राजपूत ने देशभक्ति कविताओं का पाठ कर उनके मनोबल को बढ़ाया।