माटियाबांधी पंचायत में पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने प्रत्याशी समीर महंती के समर्थन में की वोट देने की अपील
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में घर वापसी के बाद पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के माटियाबांधी पंचायत के बासाडीहा, बालियागुडी, घाघरा, पाकुडिया समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया और झामुमो के विधानसभा प्रत्याशी समीर महंती के समर्थन में जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार कुणाल षड़ंगी का भव्य स्वागत किया।
अपने संबोधन में कुणाल षड़ंगी ने हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए ग्रामीणों को ‘मैय्या योजना,’ बिजली बिल माफी, और किसानों के ऋण माफी जैसी योजनाओं की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक बार फिर हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना आवश्यक है।अतः आने वाली 13 नवंबर को तीर धनिष छाप पर मोहर लगाकर विजयी बनाएँ।
इस अवसर पर माटियाबांधी पंचायत के मुखिया जादू हेम्ब्रम, पंसस मोहानी मोहन महतो, झामुमो जिला सचिव घनश्याम महतो, पूर्व जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, रामानंद गोस्वामी, पिलकू महतो, रामराय किस्कू, कारु किस्कू, गोरालाल सोरेन, मान सिंह मुर्मू, जमुना हेम्ब्रम, बाजून मरांडी, राजेंद्र नाथ सिंह, गणेश महतो, दालगोविंद सिंह, नकुल सिंह, देवराज मुर्मू, सुभाष चंद्र महतो, कमेंदू महतो, तपन महतो, सुनील महतो, हरगोविंद महतो, अजीत महतो और जगबंधु महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।