FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मंत्री संजय सेठ के के बयान पर भाजपा के सिख नेताओं की बोलती बंद है क्यों : परबिंदर सिंह सोहल


जमशेदपुर। कहां गए भारतीय जनता पार्टी के सिख नेता जो लोग कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी सिखों के साथ सहानुभूति नहीं रखती उन्हें यह बात याद दिला दे कि पिछले दिनों जो कांग्रेस केएक मंत्री के द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान एक सिख की फोटो के ऊपर पैर रखा गया था तो हमारे भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने पूरे दलबल के साथ उस मंत्री का पुतला दहन किया था और साथ ही साथ उनके बारे में बहुत गलत बातें कही थीं परन्तु सिखों से सहानुभूति रखने वाले मंत्री ने उसी समय माफी भी मांगी और कहा की सिखों के प्रति उन्हें पूरी हमदर्दी एवं सहानुभूति है उनका कतई यह मकसद नही था की वो सिक्खों के प्रति इस तरह की कोई गलत भावना रखते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता इस बात को भूल गए अभी तक किसी भी नेता का कोई बयान नही आया की हमारे सांसद संजय सेठ ने बहुत बड़ी गलती की है और उन्हें अकाल तखत एवं सिक्ख समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए। हम भारतीय जनता पार्टी के सभी सिक्ख नेताओ से आग्रह करेंगे कि वह इस बात का समर्थन करें और मंत्री संजय सेठ को माफी मांगने के लिए मजबूर करें, इसलिए की उन्होंने सिक्खों के गुरुओं की तुलना किसके साथ की है और सिक्खों के गुरुओं के साथ मजाक किया है।

Related Articles

Back to top button