सौरव विष्णु निर्दलीय प्रत्यशी जमशेदपुर पूर्वी ने कहा राजनीति मे परिवार एवं निजी हमले निम्न स्तर की राजनीति
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु ने कहा की राजनीति मे जिस तरह भाजपा और कोंग्रेस निजी और परिवार पर हमला कर रहे है वो निम्न स्तर की राजनीति को दर्शाता है। हमे इस तरह की पर्सनल राजनीति से ऊपर उठाने की ज़रूरत है ।
उन्होंने कहा कज सड़क किनारे ठेले खेमचे वालो को जिस तरह JNAC द्वारा परेशान किया जा रहा है, वो सही नही है। मैं आने वाले दिनों मे उनके लिए वेंडर लाइसेंस बनवाने का कार्ये करूंगा, जिससे वो आने वाले दिनों मे रात्रि मार्केट यानी रात मे भी अपना दुकान खोल सके, ताकि जमशेदपुर की जनता रात मे भी खाने का लुप्त उठा सके और उनका लाइफ स्टाइल भी प्रगति हो और वो अपना गुजर बसर आसानी से बिना किसी परेशानी का कर सके।
आज पूर्वी सिंह भूम की जनता जिस तरह ट्रैफिक के टाइमिंग से परेशान है वो भी किसी से छुपा हुआ नही है। ट्रैफिक नो इंट्री का टाइमिंग भी चेंज होना चाहिए, अभी करीब रात्रि 10 बने ट्रैफिक खुल जाति है, जिससे पब्लिक मे कही ना कही जोखिम को लेकर डर बैठ गया है । आने वाले दिनों मे मैं अगर जीत जाता हु तो नो इंट्री का टाइमिंग 10 बजे की जगह 11बजे पुरी तरह हो जायेगा। ये अस्वस्थ करता हु ताकी पब्लिक को आसानी हो सके और कम से कम नुक्सान हो।
एमजी एम अस्पताल आने वाले दिनों मे पश्चिमी सिंहभूम मे शिफ्ट हो जायेगा, तब पूर्वी सिंहभूम की जनता का क्या होगा। ये बात किसी भी पार्टी के नेता ने नही सोचा और ना इसके बारे मे कोई बात करता है ।
मुझे अगर पूर्वी सिंहभूम की जनता आशीर्वाद देकर विधायक बनाती है तो मैं सबसे पहले पूर्वी सिंहभूम की जनता के लिए एक अस्पताल बिरसानगर मे खुलवाने का कार्ये करूंगा, जिससे पूर्वी सिंहभूम की जनता को परेशानी का ना हो और उनको बेहतर इलाज मिल सके।
मेरे तरफ से आप सभी जनता को दीपावली और धनतेरस की खूब सारी शुभकामनाये।