ChaibasaFeatured

पीएलएफआई एरिया कमांडर सांडी पूर्ति उर्फ मोदी को कई हथियार के साथ गिरफ्तार।

तिलक कु वर्मा
चाईबासा: चाईबासा पुलिस ने टेबो थाना क्षेत्र में पीएलएफआई एरिया कमांडर सांडी पूर्ति उर्फ मोदी को कई हथियार सामग्री के साथ बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कुछ सहयोगी भी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ करने में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर टेबो थाना क्षेत्र से एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी करने का खुलासा नहीं किया है. मालूम हो कि जोनल कमांडर शनिचर सुरीन के मारे जाने एवं अजय पूर्ति के सरेंडर कर देने के कारण क्षेत्र में एरिया कमांडर सांडी पूर्ति उर्फ मोदी का एकाधिकार था. इस गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर चाईबासा पुलिस लगातार सारंडा के विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर रही थी. आखिरकार उन्हें सफलता मिल गई. एरिया कमांडर मोदी ने चाईबासा क्षेत्र में कई घटना को अंजाम दिया है. उसकी गिरफ्तारी से पीएलएफआई पश्चिमी सिंहभूम में पूरी तरह से कमजोर पड़ गया है.

Related Articles

Back to top button