डॉ अजय कुमार 86 बस्ती लीज मामले मे लोगो को बरागला रहे : सौरभ विष्णु
जमशेदपुर। निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अजय कुमार लोगो 86 बस्ती के लीज मामले मे लोगों को बरग़ला रहे है । उन्होंने जो कहा वह सिर्फ हवा हवाई बात है।
सौरभ ने बताया कि मालिकाना हक़ के लिए उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में झारखण्ड हाई कोर्ट में एक PIL दाखिल किया था, जो की अब उच्चतम न्यायालय में मामला लंबित है। सिर्फ़ कोर्ट को ही मालिकाना हक़ देने का पॉवर है किसी नेता के पास नहीं।
विष्णु ने कहा की अगर मैं चुनाव जिता तो सारे बस्ती वाशियो को बस्ती लीज मामले मे पार्टी बनाऊंगा और कोर्ट के माध्यम से हि लीज का मामला का निपटारा करवाऊंगा। लोकतंत्र में न्यायालय से बड़ा कोई नहीं और उन्हें न्यायालय पे पूरा विश्वास है। न्यायालय के पास लोगों को मालिकाना हक़ लेने के किए पर्याप्त शाक्षय है और उन्हें विश्वास है कि जनता को न्याय मिलेगा।”
वे लोगों को बोकारो , धनबाद या हज़ारीबाग़ का हवाला दे के लोगों को डरा रहे हैं, ताकि लोग उनके पास आयें और वे उनका इस्तेमाल अपने वोटों के लिए कर सकें।
जमशेदपुर के 86 बस्तियो का मुद्दा है तो डॉ अजय कुमार ने सिर्फ झूठ बोला है।
मैं अगर जिता तो सारे बस्ती वाशियो को जो सच है उसके हिसाब से के साथ आगे का कार्ये मिलकर उनके साथ करूंगा । उनके लिए शिक्षा , रोजगार और बस्ती वाशियो के लिए एक भाई बेटा बनकर उनके साथ हमेशा काम करूंगा।