सोनाराम देवगम आदिवासी समुदाय को लेकर सोनाराम सिंकू को दल बल के लिए चुनाव प्रचार में लगे
जग्रनाथपुर। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पश्चिम सिंहभूम के जिला सचिव सोनाराम देवगम इंडिया गठबंधन प्रत्यासी सोनाराम सिंकू को आदिवासी समाज को लेकर जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे। उन्होंने कहा की साफ छवि के प्रत्याशी सोनाराम सिंकू को हर हाल में विजयी बनाकर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करना है, ताकि फिर से एक बार इंडिया गठबंधन की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बने और झारखण्ड की जनता का भला हो सके।
झामुमो के जिला सचिव सोना देवगम के साथ केंद्रीय सदस्य इकबाल अहमद, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक , मनोज लागूरि भी प्रत्याशी के पक्ष में बैठक कर चुके हैं। जिला सचिव सोना देवगम ने आगामी 29 तारीख़ को प्रत्याशी सोना राम सिंकू के आवास पर संयुक्त रूप से इंडिया गठबन्धन की बैठक बुलाई है। सोना राम देवगम ने आदिवासी समुदाय को अपनी एक जुटता का परिचय देते हुए झारखण्ड में हेमन्त सोरेन की सरकार बनाने में योगदान देने की बात कही।
गौरतलब हैं की कोल्हान के हर सीट पर हेमंत सोरेन की नजर हैं। हेमन्त सोरेन के आदेश पर झामुमो के जिला सचिव ने जगन्नाथपुर विधानसभा के इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी सोना राम सिंकू के पक्ष में झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बिठाने का जिम्मेदारी सौंपी है। हाई कमान के आदेश पर सोना देवगम ने जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, जामदा का दौरा कर इंडिया गठबन्धन के साझा उम्मीदवार को जिताने के लिए सभी से कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
गठबंधन धर्म निभाना है, हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनना है।
हां झामुमो के जिला सचिव सोना राम देवग़म ने जगन्नाथपुर विधानसभा के इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी सोना राम सिंकू को जीता कर विधानसभा भेजने की अपील अपने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से की है। उन्होंने झामुमो के जुझारू कार्यकर्ताओं को हेमन्त सोरेन की सरकार झारखण्ड में बनाने के लिए जी जान से सोना को जिताने के लिए अपील की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोल्हान से भाजपा का सफाया हो रहा है और झामुमो के निडर, शेर दिल वाले हमारे नेता हेमंत सोरेन की सरकार झारखण्ड में बन रही है। व्यंग्य कसते हुए देवग़म ने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी गीता कोड़ा को जीत नहीं दिला सके। अब किया ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी गीता कोड़ा जिताने आ रहे हैं, जो हाल भाजपा का लोकसभा में हुआ था। उसी तरह का हाल विधानसभा में होने वाला है. देवगम ने पार्टी को एक जुट हो कर भाजपा का मुकाबला करने और सोना को जिताने के लिए तन मन धन से काम करने की बात कही है। सूत्रों के अनुसार झामुमो ने गीता कोड़ा को किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देगी, इसलिए दीपक बिरूआ बहुत जल्द पार्टी के विक्षुब्ध, नाराज़ लोगों को मनाने के लिए जगन्नाथपुर विधानसभा का दौरा करने की सूचना है। जहां एक ओर गीता कोड़ा के लिए ओड़िशा के मुख्यमंत्री कमान संभालने के लिए जगन्नाथपुर कैम्प करने की चर्चा है, वहीँ सोना राम के लिए हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री दीपक बिरूआ जगन्नाथपुर का कमान संभालने की चर्चा है।