FeaturedJamshedpurJharkhandNational

एक्सएलआरआइ ऑनसेंबल-वल्हल्ला में विशाल शेखर की जोड़ी मचायेगी धमाल

आइडिया समिट में इंडस्ट्री के दिग्गज देंगे लेक्चर, 23 नवंबर को होगी शुरुआत


जमशेदपुर। एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में ऑनसेंबल- वलहल्ला का 25वां संस्करण 23 से 25 नवंबर तक होने जा रहा है, जिसमें बालीवुड के सुप्रसिद्ध संगीतकार व गायक विशाल व शेखर की जोड़ी 25 नवंबर को धमाल मचायेगी. एक्सएलआरआइ की ओर से होने वाले इस एनुअल कल्चरल, स्पोर्ट्स व मैनेजमेंट फेस्ट की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. इस दौरान करीब 40 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसमें इसमें देश भर के करीब 1200 से अधिक कॉलेज व तीन दर्जन बिजनेस स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही है. इस वर्ष कार्यक्रम की थीम वेव्स ऑफ यूफोरिया रखी गयी है. थीम लांचिंग के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हो गयी है. इस वर्ष प्राइज मनी के तौर पर करीब 10 लाख रुपये की राशि प्रतिभागियों के बीच बांटी जाएगी. ऑनसेंबल वलहल्ला में 30 से ज्यादा प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल व मैनेजमेंट से जुड़े कई इवेंट होंगे. फेस्ट में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड के लिए बनाए गए इवेंट में हजारों छात्र शामिल होंगे. इस वर्ष खास तौर पर लस्सी कॉनर्र, पेंटोला, दिल्ली दरबार, बोबा चीयर्स, द शाउट हाउस, बांबे ब्रियो कैफे, बाबा टी स्टॉल और पाव वाव सभी बी स्कूल के विद्यार्थियों को अपने बिजनेस आइडिया के साथ ही अपने बिजनेस मॉडल से भी अवगत कराएंगे.

– आइडिया समिट में आएंगे नए विचार
इस कार्यक्रम में आइडिया समिट का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें अलग-अलग सभी क्षेत्रों के दिग्गज शामिल होने के साथ ही अपनी बातों को प्रस्तुत करेंगे. इस साल, एसएचओ, सीएचआरओ और बिजनेस जैसे कई पैनल में कई दिग्गज छात्रों को संबोधित करेंगे. इस साल पैनल लोकप्रिय प्रतिस्पर्धियों को विशेष रूप से आइडिया समिट में दिखाया जाएगा.
—–

Related Articles

Back to top button