ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

जगन्नाथपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु ने किया नामांकन


जगन्नाथपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु ने बुधवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी महेंद्र छोटन उराँव के समक्ष अपना नामांकन दखिल किया.सर्व प्रथम श्री सिंकु ने अपने कांग्रेस कार्यलाय से ढोल नगड़े के साथ पैदल अपने समर्थको के साथ अनुमंडल कार्यलाय के लिये पैदल यात्रा जगन्नाथपुर कार्यलाय होते हुए जगन्नाथपुर चौक,रहिमाबाद,मौलानागर होते हुए अनुमंडल कार्यलाय पहुँचे.जहाँ सभी कागाजात के साथ प्रत्याशी सोनाराम सिंकु ने अपना नामांकन किया.इस मौके पर
पूर्व मेयर रामा खलको,पश्चिमी सिंहभूम प्रभारी बिजय खाँ,जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास,जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र हेब्रम,युवा कांग्रेस जिला कोडेनेटर चंदन राय,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रितम बंकिरा,अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष निसार हुसैन,पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु,विपिन सिंकु,इंखु के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुरज मुखी ,प्रखंड अध्यक्ष ललित दुराईबुरु,नोवामुंडी अध्यक्ष मंजीत प्रधान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपास्थित थे।
नामांकन करने के बाद श्री सिंकु मौलानागर में अपने समर्थकों के साथ विशाल जनसभा किया।इसमौके पर श्री सोनाराम सिंकु ने अपने सम्बोधन में अपने प्रतिडंडित प्रत्याशी श्रीमति गीता कोड़ा के बारे बताया कि वह किस तरह कांग्रेस से धोखा करके पुंजीपतियों के साथ खड़े है.वैसे लोगों को हमलोगों को जवाब देना चाहिए.यह मूलवासी आदिवासीयों का राज है.राज अलग होने में कितने आदिवासी भाई जेल गया,कितने लोगों ने जान गवाया,कितने बच्चे अनाथ हो गया.फिर भी यह शासन में लाभ नही मिला.जल और जगंल जमीन बचाने के लिए हम लोगो को आगे लड़ना है।श्री सिंकु ने सभा मे सम्बोधन में कहा कि गीता कोड़ा को आज से विधायक व सासंद बनाये थे क्या 20 से 25 साल से राज किया कभी खद्बान तो नही खोलाया कभी पट्टा तो नही दिलाया,कभी विकास तो नही किया,जब सत्ता खत्म हुआ तो पट्टा याद आया,इतना दिन क्या क्या कर रहा था जब पावार था तो उस समय खदान खुलाते,पट्टा दिलाते.जब आप सत्ता में नही है तो पावार खत्म हो गया तब बोलता है घंटा बजाओ सरकार जगाओ,हमारा सरकार जगा हुआ काम कर रहा है.यहाँ के माँ बहनो के लिए बेरोजागार के लिए काम कर रहा है।

Related Articles

Back to top button