FeaturedJamshedpur

आदित्यपुर का ट्रांसपोर्टर कदमा में गया था एग्रीमेंट साइन करने, हुआ लापता

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. आदित्यपुर रोड तीन सतबहनी उमा पैलेस के समीप रहने वाले सह ट्रांसपोर्टर संतोष पांडेय (42) कदमा से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। रात में पता चला कि ये लखनऊ में हैं। संतोष बीते 21 सितंबर को पत्नी व बच्चों को जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला ससुराल में छोड़कर कदमा उलियान में चंड़ी बाबा के बेटे देबु मुखर्जी के घर एग्रीमेंट साइन कराने की बात कहकर निकले थे।
देर शाम तक उनके घर नहीं लौटने पर सालों ने खोजबीन की। देबु के घर के पास उनकी स्कूटी लावारिस अवस्था में मिली। आसपास के दुकानदारों ने कहा- एक व्यक्ति ढाई से तीन बजे स्कूटी लेकर आया था। इसके बाद वो कहां गया, पता नहीं। इधर, देबु मुखर्जी ने पुलिस को बताया – मैंने संतोष को दिन के 12 बजे एग्रीमेंट के लिए बुलाया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे। कदमा थानेदार मनोज ठाकुर के मुताबिक देबु मुखर्जी ने गाड़ी फाइनेंस कराई थी, जिसमें संतोष को गारंटर बनाया था। देबु ने बैंक में लोन जमा नहीं किया था।

Related Articles

Back to top button