FeaturedJamshedpurJharkhand

पत्रकार अन्नी अमृता ने किया नामांकन दाखिल

अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, जवाहरलाल शर्मा और दस प्रस्तावक समेत कई समर्थक रहे मौजूद, पत्रकार साथियों की भारी उपस्थिति में अन्नी अमृता जिंदाबाद के लगे नारे


जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने एडीसी कार्यालय में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और प्रस्तावकों की उपस्थिति में 49जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए
अपना नामांकन दाखिल किया.इससे पहले उपायुक्त कार्यालय के बाहर अन्नी अमृता के प्रस्तावकों और समर्थकों ने अन्नी अमृता जिंदाबाद के नारे लगाए.इस दौरान भारी संख्या में पत्रकार मौजूद थे जिन्होंने अपनी पत्रकार साथी का हौसला बढ़ाया.

इस दौरान अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा, आनंदबाला शर्मा, दस प्रस्तावक और कई समर्थक काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे.

बता दें कि इस साल की जनवरी में ही अन्नी अमृता ने प्रेस वार्ता कर घोषणा कर दी थी कि वह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से बतौर निर्दलीय पत्रकार चुनाव लड़ेंगी.अन्नी अमृता झारखंड के प्रखर और मुखर पत्रकारों में से एक हैं जो अपनी बेबाक पत्रकारिता के लिए जानी जाती हैं.पत्रकारिता के माध्यम से वह पिछले दो दशकों से जनसेवा में जुटी हैं.ईटीवी बिहार/झारखंड में वे वर्षों बतौर कोल्हान ब्यूरो हेड सह चीफ रिपोर्टर अपनी सेवा दे चुकी हैं.एक साल उन्होंने न्यूज 11में भी बतौर ब्यूरो हेड काम किया है.बदलते समय के साथ उन्होंने वेब पत्रकारिता में कदम रखते हुए द न्यूज पोस्ट और शार्प भारत के साथ काम किया और आजकल वे बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क डाॅट काॅम से जुड़ी हुई हैं.

सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर है जोरदार उपस्थिति

अपनी बेबाक और ईमानदार पत्रकारिता के लिए जानी जानेवाली अन्नी अमृता ट्विटर पर खासा सक्रिय हैं और ज्यादातर मामलों का निपटारा वे उसके माध्यम से करवा देती हैं.जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए वे ट्विटर पर मामलों को रखती हैं जिनका समाधान होता है।फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी उनकी उपस्थिति है।
बदलाव की बहार
बेटी है इस बार
क्या आप हैं तैयार,नारे के साथ वे चुनावी समर में कूदने जा रही हैं.महिला सुरक्षा,शिक्षा,स्वास्थ्य, नागरिक सुविधाओं और अन्य मापदंडों पर जमशेदपुर पश्चिम के वृहद और व्यापक विकास के इरादे के साथ उन्होंने चुनाव लड़ने का पहला कदम बढ़ाया है.अपनी पत्रकारिता के माध्यम से वे दो दशकों से इस क्षेत्र में आवाज उठाकर कई विकास कार्य करवा चुकी हैं.उनकी खबरों का संज्ञान लेकर ही क्षेत्र में सड़कें बनीं और जलापूर्ति योजना परवान चढी।

वे क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं.पिछले दिनों अन्नी अमृता की पहल पर मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित खुदा बख्श काॅलोनी के क्राॅस रोड-3 की सड़क मानगो नगर निगम की ओर से बनवाई गई जिससे वहां के लोग काफी खुश हैं.बीस सालों से वहां सड़क नहीं थी.यह खबर इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और बडी संख्या में लोग अन्नी अमृता को एक बेहतर विकल्प के रुप में देख रहे हैं.बता दें कि पिछले दो दशकों से जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बारी बारी से कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता और सरयू राय रहे हैं।

Related Articles

Back to top button