FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड बास्केटबॉल लीग का विजेता बना ईस्ट सिंहभूम ईगल्स


जमशेदपुर। झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 18 से 20 अक्टूबर तक झारखंड बास्केटबॉल लीग सीजन 1 का समापन हो गया। इस टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि केरेला पब्लिक स्कूल के निदेशक शरद चंद्र नायर, समाजसेवी मुख्तार आलम खान, अजहर खान के हाथों विजेता टीम को सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में कॉमेंटेटर का रोल श्याम शर्मा ने अदा किया। धतकिडी समुदाय केंद्र के सेंटर मैदान में आयोजित यह टूर्नामेंट का फाइनल मैच जमशेदपुर जैमर्स बना ईस्ट सिंहभूम ईगल्स के बीच खेला गया जिसमें स्कोर 51 और 63 रहा। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे गणेश और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आभा एस पंवार रहे। चैंपियन टीम ईस्ट सिंहभूम ईगल्स को 30,000 रूपये के नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया प्रथम और द्वितीय रनर अप को भी ट्रॉफी और 20,000 रूपये 12,000 रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पूरे टूर्नामेंट के कुल 15 मैच खेले गए जिसमें पूरे झारखंड से 6 टीमों ने भाग लिया। इस मैच में झारखंड बास्केटबॉल संघ के कार्यकारिणी सदस्य और अध्यक्ष एवं कोच हरभजन सिंह, झारखंड बास्केटबॉल संघ के सचिव जेपी सिंह झारखंड बास्केटबॉल प्रदीप मुखर्जी जेबीए के कोषाध्यक्ष और झारखंड बास्केटबॉल संघ के तकनीकी प्रमुख आरिफ आफताब अपने पद अधिकारियों सज्जाद अहमद खान विजय कुमार जलाल शेख शाबनुल निजाम नागेश राव अजहर सुप्रिया अंजलि प्रियांशु किंकर और रवि के साथ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button