FeaturedJamshedpur
धालभूमगढ़/बोड़ाम- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, गांव-गांव पहुंचकर स्वच्छता संदेश का प्रसार करेगा रथ
स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ के आलोक में राष्ट्रीय स्तर पर “आजादी के अमृत महोत्सव” के रूप में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इसी क्रम में धालभूमगढ़ एवं बोड़ाम प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने प्रखंड परिसर से जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह जागरूकता रथ 02 अक्टूबर 2021 तक गांव-गांव पहुंचकर स्वच्छता संदेश का प्रसार करेगा तथा लोगों को साफ-सफाई के विषय में जागरूक किया जाएगा ।