FeaturedJamshedpur

विधायक सरयू राय के निर्देश पर जुस्को के द्वारा विभिन्न जर्जर सड़कों का मरम्मतीकरण बहुत जल्द

मनप्रीत कौर
जमशेदपुर;विधायक सरयू राय के निर्देश पर जुस्को के द्वारा विभिन्न जर्जर सड़कों का मरम्मतीकरण बहुत जल्द किया जाएगा। इस बारे में विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह ने जानकारी दी है कि आज भाजमो और जुस्को का एक प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। इन सड़कों में टेल्को स्थित गेट नंबर 2 के पास का सड़क, जेम्को चौक से ट्यूब गेट तक का सड़क, गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के सामने स्थित सड़क, भुईयाडीह, नया कोर्ट के पास स्थित सड़क और बारीडीह बजरंग चौक स्थित सड़क शामिल हैं। इन सड़कों से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों एवं भारी वाहनों का आवागमन होता है। सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है और जाम की स्थिति बन जाती है। इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए विधायक सरयू राय ने जुस्को के प्रबंध निदेशक निदेशक और वरीय महाप्रबंधक को कहा था। इसी के आलोक में जुस्को के द्वारा एक टीम भेजकर भाजमो के प्रतिनिधिमंडल के साथ इसका सर्वेक्षण किया गया। जुस्को के अधिकारियों ने बताया है कि वर्तमान में बारिश हो रही है जिसके कारण निर्माण कार्य प्रारंभ कर पाना संभव नहीं हो रहा है। बारिश के रुकते ही एक सप्ताह के अंदर इन सभी सड़कों का मरम्मत्ती कर दुरुस्त कर दिया जाएगा। इन सड़कों के अलावा भी अन्य सड़कों की पहचान कर उन्हें भी दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान विधायक जन सुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह के साथ ही जुस्को के स्वाभिमान घोष, शुभांकर पोद्दार तथा भाजमो से असीम पाठक, बलकार सिंह, अमरेश कुमार, नवीन कुमार, राजेश झा, बीके सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button