राष्ट्र सेविका समिति की ओर से तुलसी भवन में विजयादशमी सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर। राष्ट्र सेविका समिति जमशेदपुर की ओर से रविवार अपराह्न ३:३०बजे से तुलसी भवन बिष्टुपुर में “विजयादशमी उत्सव सह शस्त्र पूजन” कार्यक्रम विभाग कार्यवाहिका सुधा प्रजापति की अध्यक्षता एवं एवं प्रिया सिंह के संचालन में आयोजित किया गया ।
ध्वजारोहण एवं सामूहिक प्रार्थना के पश्चात् कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा अष्टभुजा देवी के चित्र पर पुष्पार्पित कर एवं शस्त्र पूजन कर किया गया। उसके पश्चात् समिति की प्रशिक्षित युवतियों ने घोष वादन, नियुद्ध, गणसम, योग चाप, एवं महिलाएं आत्मरक्षा कैसे करें जैसे विषयों का प्रदर्शन किया।
मौके पर वरिष्ठ समिति सदस्य एवं शिक्षाविद् डॉ स्नेहलता सिन्हा एवं गीता दीक्षित को अंगवस्त्र, पौधा एवं समिति की पुस्तक देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ जूही समर्पिता ने अपने आशीर्वचन में राष्ट्र सेविका समिति के कार्यों की प्रशंसा की और पूर्ण सहयोग देने की बात करते हुए कहा कि “नवरात्र एवं विजयादशमी दोनों ही शक्ति की उपासना एवं आसुरी शक्तियों के विनाश का संदेश देती हैं।”
मुख्य वक्ता महानगर कार्यवाहिका अपर्णा सिंह ने कहा कि “नवउदारवाद हम महिलाओं को निशाना बनाकर हमारी महान सभ्यता एवं संस्कृति को नष्ट कर रहा है। ऐसे में हमें राम की शक्ति पूजा के साथ-साथ देवी दुर्गा की दुष्ट विनाशक शक्ति को जागृत करने का संकल्प लेना चाहिए।
पूर्व सांसद आभा महतो, शिक्षाविद् डॉ रागिनी भूषण, डॉ पूनम सहाय, डॉ पुष्कर बाला की उपस्थिति में हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कंचन राम, एम भवानी, शांखी सोरेन, सविता सिंह, विशालाक्षी शेषाद्रि, मनुश्री साहू, अनीता प्रसाद,रूपा मुनका, इंदु सिन्हा, रिंकू कुमारी, अपर्णा चटर्जी, सुधा जौहरी, नीरू सिंह इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
इस अवसर पर विशेष रूप से तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजीत तिवारी एवं आरएसएस के सह महानगर कार्यवाह मृत्युंजय मिश्रा सहित विश्वहिंदू परिषद्, संस्कार भारती सेवा भारती, दुर्गा वाहिनी, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, विद्यार्थी परिषद, हिंदू पीठ,भवप्रीता इत्यादि संगठन की अनेक महिलाएं उपस्थित रही।