FeaturedJamshedpurJharkhand
एनी टाइम फिटनेस ने किया डांडिया नाइट का आयोजन
जमशेदपुर। बिस्तुपुर स्तिथ एनी टाइम फिटनेस द्वारा नवरात्र के अवसर पर, फिटनेस के सदस्यों के लिए डांडिया के कार्यक्रम का आयोजन किया, सर्वप्रथम युवा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू जो की फिटनेस क्लब के सदस्य भी है,उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की,उन्होंने उपस्थित सदस्यों को नवरात्र की बधाई दी।
आज के इस आयोजन में कई सदस्य उपस्थित रहे,कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिऐ मुख्य रूप से फिटनेस के मैनेजर नवीन कुमार,कोच विनोद सिंह शेखावत, हिमांसु कुमार,गणेश चंद्रा,चारु,साहिबा का सहयोग रहा