पीएम के दौरे से पहले जनहित की सरकार की खुली पोल : महेंद्र पांडेय
जमशेदपुर। : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के महासचिव सह बागबेड़ा मंडल कांग्रेस के पर्यवेक्षक महेंद्र पांडेय ने जालियावाला बाग ट्रेन बंद किए जाने की घोषणा की निंदा की।.उन्होंने कहा कि पीएम क्या यही सौगात देने टाटानगर आ रहे हैं। सबका साथ-सबका विकास व जनहित की सरकार कहने वाली केंद्र सरकार जनता के हितों की बजाय उसपर कुठाराघात करने पर तुली है। इसी का नतीजा है कि ट्रेन को 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद करने की घोषणा की। उक्त ट्रेन के परिचालन से झारखंड बिहार के अलावे कई राज्यों के लोगों का यात्रा में सहुलियत होती है, जिस समय ट्रेन बंद किए जाने की घोषणा की गई है। वह समय पिकनिक एवं पर्यटन केंद्रों पर लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं। उन्होंने रेलवे से मांग की कि बंद करने की घोषणा वापल ले। साथ ही बर्मामाइंस से टाटानगर स्टेशन को जोड़ने वाले ओवरब्रिज की जर्जर सड़क की मरम्मत करें।