ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
मंत्री दीपक बिरुवा ने मैच का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
चाईबासा।झींकपानी प्रखंड अंतर्गत नवागांव पंचायत के गुड़ा बुंगमांडा मैदान में एसएनपीपी एवं बीएस मार्शल गुड़ा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय जनता कप फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंत्री दीपक बिरुवा पहुंचे । उन्होंने ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने एवं फुटबॉल को किक मार कर क्वार्टर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। इसके बाद मैच का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। बता दे कि एसएनपीपी एवं बीएस मार्शल गुड़ा की ओर आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल खेल प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन मंगलवार को होगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रदीप तमसोय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोगा बुड़ीउली के अलावा आयोजन समिति के विश्वनाथ गोप, गोपीनाथ गोप, रवि दास, सोना बालमुचू, भागीरथी गोप, अर्जुन दास, मोतीलाल गोप, देवेंद्र गोप, जनक किशोर गोप समेत अन्य उपस्थित रहे।