ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

गणपति बप्पा मोरया की गूँज के साथ शहर में हुआ गणेश उत्सव शुरू, खुला पट


चाईबासा : शिव शंकर क्लब द्वारा ओवर ब्रिज टुंगरी , चाईबासा में आयोजित गणेश उत्सव का आगाज मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रमेश खिरवाल तथा जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने फीता काटकर तथा विधिवत रूप पूजा अर्चना कर पंडाल का उद्घाटन किया । जिसके पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया ।
मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रमेश खिरवाल ने कहा कि गणपति जी के बिना किसी कार्य का श्री गणेश नहीं होता है । सभी बाधाओं को दूर करने वाले , बुद्धिदाता भगवान गणपति जी से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी के जीवन में सुख , शांति एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करें गणेश उत्सव समाज को भाईचारे ,सौहार्द एवं समरसता का संदेश देता है ।
जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने कहा कि रिद्धि-सिद्धि के दाता, प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव “गणेश चतुर्थी” की अनेकों शुभकामनाएं।
इस पावन पर्व पर भगवान गणेश जी हम सभी के जीवन से विघ्न हर कर सुख-समृद्धि प्रदान करें ।
मौके पर क्लब के शिवम मिश्रा , निकेश नायक, चिकू गोप, मिलन राय , बाजू दास ,प्रेम नायक, राजू गोप, जितु ठाकुर , विक्की गोप ,अभय नायक, संदीप गोंड, सुजीत नायक, धनुसार नायक, अनिकेत गोप , निपुन नायक , बादल रवानी , मोना मजूमदार , प्रेम नायक , संदीप , अजय , विक्की सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button