FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है : महाबीर मुर्मू


जमशेदपुर लोकसभा
पोटका विधानसभा के पोटका प्रखंड के माटकू पंचायत अंतर्गत पाथरचकड़ी ग्राम में यूसिल नरवा माइंस समीप स्तिथ नर्मन कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महाबीर मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि व केक काट कर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया।साथ ही इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने डांस के माध्यम से अपना प्रतिभा दिखाया।
एवं श्री महाबीर मुर्मू ने कहा कि शिक्षक राष्ट्रीय निर्माता है जो हमे अंधकार से उज्जला की और ले जाता है। इस अवसर पर चेयरमैन भरत सिंह, प्रिंसिपल लता रानी दास,शैली कुमारी, मौसमी दास, पुष्पा महतो समारोह का संचालन शिक्षिका सुमित्रा टुडू ने किया। पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी, झामुमो युवा नेता दुर्गा प्रसाद हांसदा, मनोज तांती, करण वीर कालिंदी, रॉकी सिंह, प्रतीक दिनकर एवं सभी स्कूल प्रबंधक के पदाधिकारी व शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button