FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बायोडाटा जमा करने आए युवाओं ने ले ली आजसू की सदस्यता

युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पर तुली है हेमंत सरकार : हरेलाल महतो


चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में दर्जनभर युवाओं ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। बुधवार को कपाली क्षेत्र के दर्जनभर युवा आजसू पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘बायोडाटा संग्रह अभियान’ की जानकारी प्राप्त करने पहुंचे थे। इस दौरान युवाओं ने अपना – अपना बायोडाटा कार्यालय में सौंपा। वहीं, आजसू के विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर लिया। सदस्यता ग्रहण करने में राहुल सिंह, विकास कुमार, सचिन ठाकुर, राजा दास, बिट्टू सिंह, अजय दास, उत्तम सिंह, रोहित सिंह आदि शामिल थे। युवाओं ने माना कि बायोडाटा संग्रह अभियान कारगर साबित होगा, यह अभियान युवाओं के अधिकारों की रक्षा में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं का आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने पार्टी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पर तुली है। सरकार के कार्यालय समाप्त होने वाले हैं लेकिन युवाओं को अधिकार नहीं मिला, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं के वर्तमान और भविष्य दोनों को बर्बाद करने का प्रयास किया है। आखिर युवाओं से किए गए वादे पूरे क्यों नहीं किए गए। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, केंद्रीय सदस्य बासुदेव प्रमाणिक, सनत महतो, प्रदीप गिरी, शिवचरण महतो आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button