FeaturedJamshedpur

बागुन्हातु स्वर्णरेखा नदी में मिला एक अज्ञात किन्नर का शव । पुलिस जुटी जांच में।

सेन्हा भट्टाचार्य
जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के बागुनहातु नीम भट्ठा घाट से सिदगोड़ा पुलिस ने 35 वर्षीय अज्ञात किन्नर का शव बरामद किया है. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालने के बाद उसकी पहचान कराने का प्रयास किया. आसपास के लोगों ने ही पुलिस को बताया है कि शव किन्नर का है.नदी की धार में बहकर आया है शव
पुलिस का कहना है कि शव को देखकर ऐसा लगता है जैसे वह नदी की तेज धार में बहकर दूसरे जगह से आया है. शव की पहचान करने के लिए पुलिस ने सिदगोड़ा थाना के सरकारी नंबर पर सूचना देने के लिए कहा है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है.

Related Articles

Back to top button