FeaturedJamshedpurJharkhandNational
मोहरदा मोराकाटी राधा कृष्ण भोग वितरण में झामुमो प्रहलाद लोहरा शामिल
जमशेदपुर। बिरसानगर मोहरदा मुराकाटी मैं जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हमारे जमशेदपुर समाजसेवी बड़े संजय घोष के द्वारा राधा कृष्ण भगवान का भोग एवं भगवान का भजन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही साथ कमेटी द्वारा सम्मान देने के लिए तमाम भक्त जनों को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। और इस शुभ कार्यक्रम उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता प्रहलाद लोहरा, विष्णु नाग, राहुल कुमार, संजय लोहार, रोशन विशाल माहतो रोहित बाबू शामिल हुए।