बिष्टुपुर शोरूम के पास गोली कांड में पुलिस में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
जमशेदपुर। पुलिस ने विगत 17 अगस्त को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत हुए कार शोरूम फायरिंग मामले के मास्टरमाइंड सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में
जेल भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों का नाम प्रभात सिंह उर्फ नन्नू सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ पंडित, अमन सिंह उर्फ गोलु और शुभम सिंह है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पूर्व में ही दो अपराध कर्मियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं बाकी बचे अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल अधिकारियों ने पूरे मामले की गहराई से छानबीन करते हुए घटना के मास्टरमाइंड सहित तीन अन्य अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड प्रभास सिंह है जो सिदगोड़ा का रहने वाला है, जबकि उसके तीन अन्य सहयोगियों में अभिषेक सिंह उर्फ पंडित और शुभम सिंह बिहार के बांका जिले का रहने वाला है। वहीं अमन सिंह उर्फ गोलू देवघर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इनका मुख्य उद्देश्य भय व्याप्त कर व्यवसाईयों और कारोबारियों से रंगदारी मांगना था। इन्होंने शहर के अन्य व्यवसाययों को भी धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए सभी अपराधकर्मी प्रोफेशनल हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। सभी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कार शोरूम में फायरिंग की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त कार एवं रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल सहित गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद सभी सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।