BiharFeatured

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर महिलाओं का किया गया सम्मान।

सेन्हा भाटाचार्य
समस्तीपुर; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान कार्यक्रम के तहत पांचवें दिन भाजपा महिला मोर्चा जिला समस्तीपुर के द्वारा अपने घर से बाहर निकलकर अपने जिवीका के लिए काम करने वाले गरीब महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय हरपुर एलौथ समस्तीपुर में आयोजित किया गया। सैकड़ों महिलाओं का सम्मान व अभिनंदन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलम सहनी महिला आयोग सदस्य, जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा, महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार ठाकुर, विमला सिंह, मुकेश कुमार सिंह, कौशल पांडे, उमा पांडे, निधि राजपूत, रुमाल अहमद साबरी, अमित सिंह, वीरेंद्र यादव, राजू पटेल, अनिल दास सहित मंचासीन सभी नेता का सम्मान व अभिनंदन अंग वस्त्र व माला देकर महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष गीतांजलि ने किया। आज के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि के साथ सभी नेताओं ने मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Related Articles

Back to top button