रोरो नदी में तीन बच्चे डूबे एक की मौत, दो को बचाया गया
चाईबासा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बासा टोंटो के बगल रोरो नदी के टोंटो इकिर में नहाने के लिए गईं हड्डी गोदाम स्थित मुस्लिम बस्ती की 12 वर्षीया लड़की जिगरा खान की मौत डूबने से हो गई। जबकि उनकी एक बड़ी बहन नयाब गौहर को बचा लिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास की बताई जाती है। दोनों बहने मोहल्ले की एक सहेली के साथ उक्त स्थल पर पहुंची थी उसके साथ रिश्तेदार अधेड़ महिला शाहीन परवीन भी बच्चों को खोजने के क्रम में वहां पहुंची थी। बताया गया कि वहां पहुंचने पर जितरा खान ने नदी में छलांग लगा दी और डूबने लगी, जिसे देख उसकी बड़ी बहन उसे बचाने के लिए नदी में कूद गई। लेकिन वह भी नदी के तेज बहाव में डूबने लगी ,तभी बच्चियों को खोजने वहां पहुंची रिश्तेदार शाहीन परवीन भी बच्चियों को बचाने के लिए नदी में कूद गई। उसने बड़ी बहन को तो बचा लिया लेकिन छोटी बहन को नहीं बचा पाई और वह नदी के तेज बहाव में डूब गई। इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई तथा आसपास के लोग सूचना पाकर घटना स्थल नदी तट पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से बच्ची की लाश को तलाशने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक लाश बरामद नहीं हो पायी है। थाना पुलिस द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम बुलाने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा गया है जिस पर उपायुक्त ने अनुमति प्रदान की है।