श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारी पूरी, मध्य रात्रि श्री कृष्ण जी का मनाया जायेगा जन्मोत्सव
चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सभी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जा रहा हैं। चाईबासा के क्षेत्रो में सोमवार को धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस वर्ष सोमवार मध्य रात्रि को भगवान श्री कृष्ण के जन्म होते ही विशेष पूजा अर्चना होगी। साथ ही भगवान श्री कृष्ण का विशेष श्रृंगार के साथ छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएग। मध्यरात्रि को श्री कृष्ण के जन्म के साथ ही विशेष पूजा अर्चना कर भगवान को पालकी में झुलाया जाएगा।कृष्ण भक्तों सहित सभी लोगों के लिए जन्माष्टमी व्रत के साथ कृष्णावतार महत्वपूर्ण है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। लोग अपने घरों में भी श्री कृष्ण का पूजा करने की तैयारी में जुटे हुए हैं, मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। वहीं नि:संतान दंपतियों को संतान प्राप्ति होती है।