FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जमशेदपुर 49 पछिम में परिवर्तन लाकर इंकलाब ला देगें : आफताब खान


बाबर खान को विधानसभा चुनाव लडने के समर्थन में कदमा थाना क्षेत्र रानीकुदार में संपन्न हुआ सम्मेलन। काफी संख्या में एक जुट हुए लोग

जमशेदपुर। रविवार को 49 जमशेदपुर से विधानसभा चुनाव 2024 में चुनावो लड़ने पर बाबर खान के नाम पर बनी सहमति पर शास्त्री नगर के बाद रानी कुदार क्षेत्र के लोगों ने एक बैठक श्री ऑरेंजेब खान कि अध्यक्षता में की इस अवसर पर मुख अतिथि के रूप में श्री रियाज़ अहमद उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन श्री मास्टर शादम ने किया धन्यवाद श्री अलीम ने किया। उपस्थित लोगों पूर्व में बनी सहमति पर अपनी सहमति जता दी है। आज के बैठक में उपस्थित लोगों ने चर्चा करते हुए एक मत से कहा के हर हाल में जमशेदपुर का एक विशेष समुदाय अपना विधायक उम्मीदवार बाबर खान के नाम सहमति बन चुकी है जिस में हर धर्म के लोगों का भी समर्थन मिल रहा है । जो जनता कि आवाज़ पर जन हित में काम करेगें। और बाबर खान को चुनावो लड़ने में हम पश्चिम विधानसभा के लोग हर संभव सहयोग करेंगे। और बाबर खान को चुनावो लड़ने के लिए राजी करेंगें। बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि झामुमो या कांग्रेस सुप्रीमों इस शीट से अपना प्रत्याशी बाबर खान को बनाए। वर्तमान में चुना हुआ जन प्रतिनिधि जनता के अनुरूप काम नहीं किए हैं। जनता बदलावो चाहती है। जनता कि भावनाओं को शिवकर करें आला कमान। बैठक में सभी ने कहा चुनावो गंभीरता से लड़ा जाएगा। और दिनांक 26/8/24 से हर बूथ में 30 यूथ पुरुष/महिला को जोड़ कर बुथ समिती बनाई जाएगी। और 30 दिनों में 330 बुथ समिती बनाने का लक्ष्य तैयार किया गया,बूथ स्तर सदस्यों कि निगरानी के लिए बहुत जल्द कोर कमेटी गठित किया आयोग। इस मौके पर आफताब खान ने कहा इस बार हर हाल में परिवर्तन होगा और हम सभी लोग अपने उमीदवार को जीता कर झारखंड में इंकलाब ला देगें। अब अधिकार छीन कर लेंगें। जिस कि जितनी आबादी उतनी भागीदार मिले। जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में मुस्लिमों मतदाता 30% है उसके बाद भी उन को हक नहीं मिलता। आज कि बैठक में उपस्थित लोगों में श्री लक्ष्मण राव, इंद्रजीत सिंह,मनोज कुमार विश्वास मुखरजी,मोहमद नसीर, शेख फकरुद्दीन इंजीनियर, मास्टर कमरुद्दीन सोहैल खान,नसीम अंसारी, अहमद अंसारी, गुलरेज अंसारी,सफदर हाशमी,गुलरेज खान,अफरोज आलम,आफताब खान, मोहम्मद आज़म,जावेद अख्तर,ग़ालिब हुसैन, अकरम खान, मोहम्मद अबरार,अरशद हुसैन,शमीम हुसैन,असलम, शरीक खान, मोहम्मद रफीक,परवेज अहमद मोहम्मद अलीम, दावर खान,मोहसिन खान, मोहम्मद मुमताज, गयासुद्दीन, जाहिद इकबाल,अली शान गद्दी,नसीम गद्दी, सरवर गद्दी के अलावा
सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button