FeaturedJamshedpurJharkhand
बिस्टुपुर गोलिकांड में देसी कट्टा और गोली के साथ एक गिरफ्तार
जमशेदपुर 17 अगस्त की शाम में बिष्टुपुर थाना अंतर्गत नटराज बिल्डिंग के सामने कर के शोरूम में अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की थी । फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुई थी इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छांव बीन शुरू की इस मामले में बारीडीह निवासी आलोक कुमार शर्मा और बांका जिला निवासी वीर सिंह को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एक देशी पिस्तौल पांच गोली समेत एक मोबाइल फोन बरामद किया है। जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा इस गोलीबारी के बाद इन अपराध कर्मियों के द्वारा छोटे व्यापारियों को डरा धमका कर रंगदारी मांगे जा रही थी। पुलिस ने तकनीकी से इनके गिरफ्तारी के लिए बिहार बंगाल और उड़ीसा में छापेमारी की। जिसकी बाद इनकी गिरफ्तार हुई ।आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।