FeaturedJamshedpur

मायुमं स्टील सिटी सुरभि शाखा कराएगी सामूहिक विवाह

अदिति सिंह
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा मारवाड़ी समाज के लिए सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। 2 दिसंबर, गुरुवार को सिदगोडा स्थित सूर्य मंदिर में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मलेन कार्यक्रम में अधिक जोड़े अग्नि के फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाए इसका प्रयास किया जा रहा हैं। विवाह के लिए तय हो चुके जोड़े के अभिभवकगण इस कार्यकम में भाग लेना चाहते है तो संस्था द्वारा उनका मंगल परिणय करवाया जायेगा। इसका प्रचार प्र्रसार सोशाल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा जोड़े इसका लाभ उठा सके। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 7979735689, 9470501601, 7717704436, 8340493284 एवं 9006115709 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी सुरभि शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी एवं सचिव कविता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की संयोजिका ममता अग्रवाल, रेणु अग्रवाल एवं निधी अग्रवाल हैं। सुरभि शाखा की पुरी टीम इसे सफल बनाने में लगी हुई हैं। झारखंड समेत पड़ोसी राज्य से भी मारवाड़ी समाज के लाग इसका लाभ ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button