FeaturedJamshedpurJharkhand

सिख समन्यव समिति की बैठक में हुई गंभीर मुद्दों पर चर्चा

सिमरन कौर
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश सिख समन्वय समिति की एक बैठक प्रधान तारा सिंह की अध्यक्षता मे हुई जिसमें गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो को किस तरह से सहयोग किया गरबों के इलाज,शादी विवाह में सहयोग मे जांच कर जरूरतमंद लोगो को सहयोग करने के मुद्दे पर विचार किया गया। प्रधान तारा सिंह जी के द्वारा संगठन का विस्तार किया गया। बैठक में महासचिव बलजीत सिंह ने गुरूद्वारा के चुनाव को लेकर सी जी पी सी के द्वारा अपनाए जा रहे रवैया को भी गंभीर मुद्दा बताया उन्होंन ने कहा की एक तरफ सी जी पी सी नर्मदा बस्ती गुरूद्वारा का निष्पक्ष चुनाव कराने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ बारीडीह गुरूद्वारा केमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह के रहते हुए जबरन संविधान को ताक पर रख कर अवतार सिंह सोखी को प्रधान बनाया गया वह भी उनके नाम की घोषणा सी जी पी सी में की गई ना कोई चुनाव ना बैलेट ये सी जी पी सी के पदाधिकारियों की दोहरी मानसिकता का परिचायक है बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की भविषय किसी भी गुरूद्वारा कमेटी के चुनाव मे सी जी पी सी पक्षपात करती है और उस क्षेत्र की संगत संतुष्ट नहीं है और वहां की संगत संस्था से सहयोग चाहती है तो संस्था की तरफ से सहयोग किया जायेगा ।झारखंड प्रदेश सिख समन्वय समिति का विस्तार किया गया। जिसमें गुरुमुख सिंह मुखखे संरक्षक ,तरसे सिंह सेममे, महेन्द्र सिंह, बोझा प्रधान तारा सिंह, सीनियर मीत प्रधान दलजीत सिंह दल्ली,हरविंदर सिंह मंटू इन्द्र सिंह इदंर ,मीत प्रधान अमरजीत सिंह अंबे,गुरदीप सिंह काके,अजीत सिंह गम्भीर, गुरविंदर सिंह पींटू सैनी,चंचल सिंह,हरजीत सिंह विरदी,महासचिव बलजीत सिंह,जसवीर सिंह पदरी सुखविंदर सिंह, मीत सकतर,समशेर सिंह सोही,सिकंदर सिंह,इंदरपाल सिंह,जीतेन्द्र सिंह शालू सलाहकार अवतार सिंह भाटिया,पुरण सिंह सलाहकार दलजीत सिंह बील्ला,दलबीर सिंह पदरी प्रेस प्रवक्ता चरणजीत सिंह,को मनोनीत किया गया। अंत मे जसवीर सिंह पदरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button