तुलसी भवन में नगर के साहित्यकारों ने तुलसी जयंती पर सुंदरकांड जी का पाठ किया
जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भाँति सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा माह व्यापी तुलसी जयन्ती समारोह के अन्तर्गत सावन शुक्ल पक्ष सप्तमी (तुलसी जयन्ती) को संस्थान के मुख्य सभागार में सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ हुई । इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों सहित साहित्य समिति के तमाम सदस्यों एवं संस्थान से जुड़े नगर के दर्जनों साहित्यकारों की सपरिवार उपस्थिति रही । पाठ के उपरान्त सबों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया । आयोजन में मुख्य रुप से मुरलीधर केडिया, अरुण कुमार तिवारी, गुहाराम, सुभाष चन्द्र मुनका, राम नन्दन प्रसाद, डाॅ० प्रसेनजित तिवारी, विद्यासागर लाभ, प्रसन्न वदन मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, रामचन्द्र, भास्कर जोशी, डॉ संतोष गुप्ता, चंदन चौहान, अरविंद सिंह, राकेश दुबे, डाॅ० रागिनी भूषण, डाॅ० यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ० अजय कुमार ओझा, दिव्येन्दु त्रिपाठी, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ , अजय कुमार प्रजापति, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ , सुरेश चन्द्र झा, अशोक पाठक ‘स्नेही’, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, डाॅ० उदय प्रताप हयात, वसंत जमशेदपुरी , राजेन्द्र राज, आरती श्रीवास्तव, पूनम सिंह, नीलम पेडीवाल, रीना सिन्हा, अनिता निधि, नीलाम्बर चौधरी, नीता सागर चौधरी, पूनम महानंद, कन्हैया लाल अग्रवाल, माधुरी मिश्रा तथा वीणा कुमारी नंदिनी की उपस्थिति रही।