संजीव मेनन, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, पटना अंचल ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा, जमशेदपुर क्षेत्रीय कार्यालय, का दौरा किए एवं सभी स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया
अदित सिंह
जमशेदपुर;संजीव मेनन, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, पटना अंचल ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा, जमशेदपुर क्षेत्रीय कार्यालय, का दौरा किए एवं सभी स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया ।इसके पश्चात श्री मेनन ने जमशेदपुर क्षेत्र की शाखाओं के व्यवसाय एवं कार्य निष्पादन की समीक्षा की। मेनन ने शाखा प्रबंधको से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लक्ष्य पर चर्चा करते हुए खुदरा व्यापार एवं एनपीए वसूली पर विशेष ज़ोर देने की बात कहीं । उन्होने बताया कि बैंक निरंतर बेहतरीन ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील है । भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, गोल्ड लोन, डिजिटल लेंडिंग आदि के बारे में ग्राहक को जागरूक करना है । साथ ही ग्राहकों को बॉब वर्ल्ड, इंटरनेट बैंकिंग, बड़ौदा भीम एप इत्यादि और उनके लाभों के बारे में अवगत कराना है।इसके पश्चात जमशेदपुर क्षेत्र के एमएसएमई उधमियों के साथ मुलाक़ात भी की तथा व्यावसायिक गतिविधि बढाने के लिए चर्चा की । बैंक ऑफ़ बड़ौदा, जमशेदपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा चाकुलिया प्रखंड में पद्मश्री से सम्मानित श्रीमती जमुना टुडू का स्वागत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री संजीव मेनन, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, पटना अंचल उपस्थित थे । समारोह की अध्यक्षता डॉ . रमेश कुमार मोहन्ती, उप महाप्रबंधक (नेटवर्क -1) , पटना अंचल ने की ।ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के उत्थान के लिए स्वंय सहायता समूह की आवश्यकताओं को देखते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर क्षेत्र द्वारा 153 खातो में कुल 9.18 करोड़ रुपयो का ऋण स्वीकृत हुआ । ऋण की स्वीकृति को लेकर ग्रामीण महिलाओं में हर्ष का माहौल था । श्रीमती टुडू जी ने अपने वक्तव्य में बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की और कहाँ की ज्यादा से ज्यादा स्वंय सहायता समूहों को ऋण आवंटित किया जाना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का सशक्तिकरण हो सके ।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री जोयता मजूमदार दवारा किया गया । कार्यक्रम में श्री आर के गोयल, क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, जमशेदपुर क्षेत्र, श्री अमित कुमार, उप क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, जमशेदपुर क्षेत्र एवं चाकुलिया शाखा के शाखा प्रमुख सुनाराम सोरेन, जयदेव मुर्मू, सुभाष सेनापति, अमरेंद्र, रफीक आलम, विवेक प्रसाद, राहुल इत्यादि अधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर जमशेदपुर क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखा के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन श्री अमित कुमार, उप छेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, जमशेदपुर छेत्र द्वारा की गयी ।